.

आजमगढ़: बिहार में मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न


ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर बिहार विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया गया। ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी बहुत ही मजबूत जोड़ी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो डबल इंजन की सरकार ने कार्य किया है उसको बिहार की जनता ने पसंद किया है और अपना भरपूर समर्थन वोट के माध्यम से कमल का बटन दबाकर के दिया है । जो विरोधी पार्टिया हैं जो कभी गरीब किसान मजदूर महिला युवा की बात नहीं करते सिर्फ देश को तोड़ने की बातें करते हैं उनको पूरी तरह से नकारनें का काम किया है। मैं बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार और जो पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी जी तोड़ मेहनत किए हैं सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू,हरिवंश मिश्रा, नन्हकूराम सरोज, आजाद अनिमर्दन,विनय प्रकाश गुप्ता अवनीश चतुर्वेदी विवेक निषाद मृगांक शेखर सिन्हा मयंक गुप्ता विभा बरनवाल पूनम सिंह मुंशी निषाद राजेश निषाद धर्मवीर चौहान योगेंद्र यादव अजय मौर्या, दीपक राय, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment