.

आजमगढ़: यातायात माह में शहर में पहली बार बनाई गई जेब्रा क्रॉसिंग


एसएसपी के निर्देश पर अग्रसेन चौराहे पर बनी पहली जेब्रा क्रॉसिंग,अन्य व्यस्त मार्गों पर भी बनाने के दिए निर्देश

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में यातायात माह–2025 के अवसर पर आजमगढ़ जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आजमगढ़ में पहली बार किसी चौराहे (अग्रसेन चौक) पर जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण कार्य कराया गया है, ताकि पैदल चलने वाले नागरिक सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकें और यातायात व्यवस्था अधिक अनुशासित हो सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के सभी प्रमुख चौराहों, तिराहों एवं कट पॉइंट्स पर अन्तरविभागीय समन्वय (पुलिस, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, यातायात पुलिस) स्थापित करते हुए यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत जेब्रा लाइन व जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण कराया जाएगा। यह पहल न केवल आजमगढ़ को सुरक्षित यातायात की दिशा में आगे बढ़ाएगी, बल्कि नागरिकों में “सुरक्षित चलें, नियमों का पालन करें” की भावना को भी प्रबल करेगी। पुलिस ने बताया कि जेब्रा क्रॉसिंग बनने से पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी,सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। नागरिकों में यातायात से संबंधित जागरूकता बढ़ेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment