.

आज़मगढ़ : प्रेमिका से मिलने गए युवक अबूझ हाल में हुई मौत,परिजनों ने लगाया हत्या के आरोप



पवई थाना क्षेत्र के ओरिल गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़: जिले के पवई थाना क्षेत्र के ओरिल गांव में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान जौनपुर जनपद के नरेंद्र बिंद 23 वर्ष के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर जनपद के सरंपतहा थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी नरेंद्र बिंद बुधवार की दोपहर आजमगढ़ के पवई क्षेत्र स्थित आलमपुर बनपुरवा गांव में अपनी नानी के घर आया था। रातभर वहीं रुकने के बाद बृहस्पतिवार भोर करीब साढ़े चार बजे वह अपने मामा के पुत्र रामअवतार के साथ बाइक से ओरिल (केवटाना) गांव की ओर निकला था। गांव के पास पहुंचने से पहले नरेंद्र ने रामअवतार को नहर के पास रुकने को कहा और वहीं उतर गया। कुछ देर बाद रामअवतार को नरेंद्र के फोन से कॉल आया कि कुछ लोग उसे मार रहे हैं, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। जब रामअवतार मौके पर पहुंचा तो नरेंद्र बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की भाभी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र का एक वर्ष से पास के गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था और युवती के घरवालों ने ही उसकी हत्या की है। पवई थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवारजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, मामले की जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment