2012 में चुनाव प्रचार का समय बीतने के बाद भी जनसभा करने का था मुकदमा
आजमगढ़: चुनाव प्रचार का समय बीतने के बाद भी जनसभा करने के मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने वर्तमान विधायक रमाकांत यादव समेत छह आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया।यह फैसला एमपी एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज अनुपम कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को सुनाया। रमाकांत यादव के अधिवक्ता रविन्द्र नाथ यादव ने बताया कि वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव चल रहा था। इस चुनाव में तत्कालीन भाजपा सांसद रमाकांत यादव की पत्नी रंजना यादव निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी थी।रंजना यादव एक चुनावी जनसभा 6 फरवरी को टीकापुर में आयोजित की गई थी। इस जनसभा को अनुमति शाम 5:00 बजे तक थी। तत्कालीन थानाध्यक्ष तहबरपुर तेज बहादुर सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई कि सांसद रमाकांत यादव ने शाम 5:20 तक भाषण दिया और चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। इस मामले में रमाकांत यादव, उनकी पत्नी रंजना यादव, विनोद राय, मुरली यादव ,परशुराम यादव तथा जय गुरुदेव को आरोपी बनाया गया। अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल 6 गवाह मुकदमे में पेश किए गए। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी रमाकांत यादव समेत सभी छह आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment