एसकेपी स्कूल की मैनेजिंग कमेटी पर कब्जे की साजिश पर लगा गैंगस्टर एक्ट
आजमगढ़: जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया ध्रुव सिंह उर्फ़ कुंटू सिंह, उसकी पत्नी सहित दो साथियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए इंटर कॉलेज की मैनेजिंग कमेटी पर कब्ज़ा करने की साजिश में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह गिरोह हत्या, लूट और गैंगस्टर जैसे दर्जनों अपराधों में पहले से भी वांछित रहा है। डॉ0 अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को आज़मगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या, लूट, गैंगस्टर व अन्य गंभीर अपराधों के 78 मामलों में नामजद व प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ़ कुंटू सिंह तथा उसकी पत्नी बन्दना सिंह, साथी सुनील सिंह और नरेन्द्र कुमार सिंह के विरुद्ध फर्जी और कूटरचित दस्तावेज़ों के जरिए श्रीकृष्ण पाठशाला (इंटर कॉलेज) की मैनेजिंग कमेटी पर कब्ज़ा करने की साजिश में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि यह गिरोह आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए फर्जी दस्तावेज़ तैयार करता था, विरोध करने वालों को फर्जी मुकदमों में फँसाने की धमकी देता था, तथा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर दबंगई करता था। इनके खिलाफ इससे पहले भी धोखाधड़ी, साजिश आदि की धाराओं मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें आरोप–पत्र न्यायालय भेजा जा चुका है। कुंटू सिंह के खिलाफ 78 मुकदमे दर्ज हैं जबकि उसकी पत्नी, सुनील सिंह एवं नरेन्द्र सिंह पर भी धोखाधड़ी, धमकी, NDPS, कूटरचना और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई गंभीर मामले पहले से लंबित हैं। पुलिस ने गिरोह की आर्थिक गतिविधियों, फर्जी दस्तावेज़ों के स्रोत, नेटवर्क और सहयोगियों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है, जबकि शिक्षा संस्थान से जुड़े सभी दस्तावेजों की विस्तृत जांच भी जारी है। एसएसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पहले से जेल में निरुद्ध है आज उसकी पत्नी बन्दना सिंह, साथी सुनील सिंह और नरेन्द्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
Blogger Comment
Facebook Comment