वाकिब पर दर्ज थे 44 मुकदमें,फरार हुए तीन अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस, एसटीएफ और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामिया बदमाश वाकिब उर्फ वाकिफ की मुठभेड़ में मौत हो गई। वाकिब के खिलाफ आजमगढ़ समेत कई जनपदों में लूट, चोरी, धोखाधड़ी और गो-तस्करी जैसे चार दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज थे। वाकिब जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के नियाउज़ का रहने वाला था।सू त्रों के अनुसार, सिधारी थाना क्षेत्र में हुई छिनैती की घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ बदमाश रौनापार की ओर भाग रहे हैं। सूचना पर जोकहरा पुल के पास घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन साथी फरार हो गए। घायल को सीएचसी हरैया ले जाया गया, जहां से हालत नाज़ुक होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।मुठभेड़ स्थल से खोखे, कारतूस और अन्य आपराधिक साक्ष्य बरामद हुए हैं। पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। पुलिस ने बताया कि मृत वाकिब पर 44 मुकदमें दर्ज थे।
Blogger Comment
Facebook Comment