.

आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, साइबर फ्रॉड के कुल 02,61,000₹ रिकवर कराया


थाना कोतवाली साइबर टीम व साइबर सेल आजमगढ़ के त्वरित प्रयासों से मिली कामयाबी

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज़मगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल आज़मगढ़ की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी के एक मामले में ₹2,61,000/- की संपूर्ण धनराशि पीड़िता को सफलतापूर्वक वापस कराई है। आवेदिका शमीम मौर्या, निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली, को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सस्ते ई-रिक्शा दिलाने का झांसा देकर UPI/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कई बार में कुल ₹2,61,000/- ठग लिए गए। पीड़िता द्वारा थाना कोतवाली में सूचना देने पर साइबर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कराई तथा राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल *www.cybercrime.gov.in* पर शिकायत दर्ज कराई। थाना कोतवाली की साइबर टीम व साइबर सेल आजमगढ़ के त्वरित प्रयासों से संदिग्ध बैंक खाते को समय रहते होल्ड कराया गया तथा नियमानुसार पीड़िता के खाते में पूरी धनराशि ₹2,61,000/- वापस करवाई गई। तकनीकी विशेषज्ञों, नोडल अधिकारियों एवं बैंकिंग प्रणाली से सतत समन्वय कर पुलिस टीम द्वारा निरंतर व प्रभावी प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप पीड़िता को उसकी संपूर्ण धनराशि वापस मिल सकी। सफल कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली, साइबर टीम के उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम, का0 नीरज कुमार, का0 आशुतोष दूबे और साइबर सेल आज़मगढ़ के उ0नि0 सागर कुमार रंगु (प्रभारी साइबर सेल),का0 राहुल सिंह शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment