चर्चा के उपरान्त बैलेट पेपर से गुप्त मतदान एवं मतगणना कराई गई
मतदान के परिणाम को सील बंद लिफाफे में उच्चतम न्यायालय को भेजा जायेगा- जिलाधिकारी
आजमगढ़ 04 अक्टूबर-- जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के क्रम मे निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाक हरैया में ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के दृष्टिगत समस्त कार्यवाही निष्पक्ष, ईमानदारी एवं पारदर्शिता से संपन्न कराई गई। उन्होने बताया कि गेट नम्बर-1 से लेकर गेट नम्बर-2 तक जगह-जगह पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी। प्रातः 10ः00 बजे विकासखंड परिसर के मुख्य द्वार पर सुरक्षा जांच के उपरांत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रवेश कराया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य/मतदाता को किसी भी तरह का प्रतीक चिन्ह के साथ प्रवेश नहीं करने दिया गया, आपस में मुठभेड़ की स्थिति नहीं आ पाए । सुरक्षा जांच के उपरांत क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सीधे सभाकक्ष के बाहर कार्यरत कार्मिकों के द्वारा पहचान के लिए सभा कक्ष के गेट-2 पर पहुंचे तथा पहचान के उपरांत सदस्यगण सीधे सभा कक्ष के गेट संख्या 2 से कक्ष में प्रवेश कराया गया। 11ः00 बजे पीठासीन अधिकारी द्वारा सभाकक्ष में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या के अनुसार गणपूर्ति (कोरम) का निर्धारण किया गया तथा गणपूर्ति (कोरम) हो जाने के उपरांत अविश्वास प्रस्ताव को पीठासीन अधिकारी द्वारा पढ़ा गया। इसके उपरांत अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की हुई। अविश्वास प्रस्ताव के सम्बन्ध में समस्त गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई गयी। चर्चा के उपरान्त बैलेट पेपर से गुप्त मतदान कराया गया, मतदान समाप्त होने के तुरन्त बाद मतगणना करायी गयी। उन्होने बताया कि यह समस्त कार्यवाही उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार हो रही है, इसलिए मतदान का परिणाम की औपचारिक घोषणा नहीं किया गया और परिणाम को सील बंद लिफाफे में उच्चतम न्यायालय को अग्रिम आदेश के लिए भेजा जा रहा है । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसडीएम संत रंजन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment