.

आजमगढ़: लाभ की राजनीति नहीं बल्कि जनता की सेवा मेरा मकसद : शाह आलम गुड्डू जमाली


पीडीए के दम पर बनेगी 2027 में सपा सरकार : हवलदार यादव

एमएलसी जमाली ने निजी कोष से जरूरतमंदों को दी सहायता

आजमगढ़: सपा नेता एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने निजी कोष से जरूरतमदों में वितरित किए 15 ठेला, चार ट्राईसाइकल, एक व्हीलचेयर व 23लोगों के बच्चियों की शादी मरीजों के इलाज के लिए 197000/- (एक लाख सत्तानवें हज़ार) का चेक द्वारा मदद किया ठेला। ट्राई साइकल वा चेक पाने वालों जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। एमएलसी जमाली ने यह मदद अपने निजी कोष के माध्यम से किया, जिसे पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर पूर्व विधायक व एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा क्योंकि गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। मैंने बगैर भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है, मैं जब राजनीति में नहीं भी था तब भी गरीबों, असहायों की मदद करता था, आज मैं जो कुछ भी हूं इन्हीं की दुआओं (आशीर्वादों) की बदौलत हूं। मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा।
एमएलसी गुड्डू जमाली ने आगे कहा कि राजनीति में आने का मेरा मकसद गरीब कमजोर जनता की सेवा करना है ना की राजनीति से कोई लाभ लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह (ईश्वर) का शुक्र है कि लोग मुझे भरोसे के लायक समझते हैं यह तो उनका एहसान है। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहाकि मैं जनता की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा क्योंकि सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह किसी और कार्य से नहीं मिलता। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी समाज के वंचित, शोषित, जरूरतमंदों के नेता है और उन्हें मानने वाले सपाजन जमीन पर जनता की सेवा करने में विश्वास रखते है वहीं वर्तमान सरकार और उसकी मशीनरी महज कागजी विकास करने का काम कर रही, जिसे जनता पहचान और नकार चुकी है। उन्होंने आगे कहाकि पीडीए की एकजुटता के दम पर आगामी 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही जो समाज के वंचित, शोषित, जरूरतमंदों की सरकार होगी। ट्राई साइकल प्राप्त करने वालों में करण गौंड पुत्र तारक गौंड ग्राम रामपुर कुकरउछी ब्लॉक हरैया , श्याम राज पुत्र पुरुषोत्तम ग्राम देवसीपुर ब्लॉक जहानागंज, मोहम्मद अहमद पुरसोफी मुबारकपुर, वसीम अहमद पुत्र अंसार अहमद ग्राम चांदपट्टी ब्लॉक हरैया रहे।
वहीं व्हीलचेयर प्राप्त करने वालों में
अल्तमश पुत्र जियाउर्रहमान मोहल्ला हैदराबाद मुबारकपुर रहे।
वहीं ठेला प्राप्त करने वालों में मोहम्मद शोएब उर्फ जुम्मन पुत्र मोहम्मद इदरीश मोहल्ला पूरा रानी मुबारकपुर, मोइनुद्दीन पुत्र अब्दुल समद मोहल्ला नयापुरा मुबारकपुर,
अंबिका पुत्र सहादूर ग्राम मंदे ब्लाक जहानागंज , श्री राम राजभर पुत्र रामनाथ राजभर बेलनाडीह ब्लाक पल्हनी, मोहम्मद आदिल पुत्र शमशाद ग्राम सिकठी ब्लॉक सठियांव,आलमगीर मोहल्ला हैदराबाद मुबारकपुर,सादिक मोहल्ला नेवाद मुबारकपुर, प्रभु नाथ गुप्ता ग्राम सिकंदरपुर ब्लॉक सठियांव , मोहम्मद हफीज पुत्र शफीउल्लाह ग्राम सठियांव ब्लॉक सठियांव,
मोहम्मद इकराम पुत्र शम्सुज्जोहा मोहल्ला पूरारानी मुबारकपुर,मोहम्मद असलम पुत्र गुलाम जिलानी मरहूम मोहल्ला पूरारानी मुबारकपुर, अलाउद्दीन ग्राम चकिया ब्लॉक सठियांव, तस्लीम मोहल्ला अलीनगर मुबारकपुर, आलम अली कुरैशी पुत्र मजीद मोहल्ला बाजबहादुर शहर आजमगढ़, नन्द किशोर बौद्ध पुत्र सेवकी राम ग्राम मोइनाबाद ब्लॉक सठियांव हाल मुकीम जाफरपुर कांशीराम आवास आजमगढ़ को दिया गया।
वहीं आर्थिक सहायता पाने वालों में परमी हरखू 10 हज़ार जयरामपुर जहानागंज, संदीप यादव 7हज़ार रामपुर जहानगंज, बिन्दु जयप्रकाश 10 हज़ार कोल्हू खोर जहानागंज, संवारी 5 हज़ार बोहना जहानागंज, रीना पत्नी नरेंद्र कुमार 10 हज़ार बोहना जहानागंज, संवारू प्रजापति 5 हज़ार मुबारकपुर, ज़ुल्फ़ा हसन पुत्री दानिश 10 हज़ार मऊ, यमन जावेद 10 हज़ार आजमगढ़ , सेराज 10 हज़ार मुबारकपुर, मुन्ना गुप्ता 10 हज़ार मतवारगंज आजमगढ़, महफूज मोहम्दाबाद 10 हज़ार ,सिराजुद्दीन सरायमुबारक मुबारकपुर 10 हज़ार, साइना आमिर (ओबैद) जीयनपुर 10 हज़ार, बकाउल्लाह आजमगढ़ 10 हज़ार, मो ०असलम कटघर 10 हज़ार, मोहन राम असाउर 10 हज़ार
, अनीता रमेश राम असाउर 10 हज़ार
, रफ़ीउज़्ज़म 10 हज़ार मुबारकपुर, मो०एकराम 10 हज़ार मुबारकपुर, वसीम नेयाज जोल्हापुर 10 हज़ार, छेदी गौंड एसोना 7 हज़ार, कीरत राजभर 5 हज़ार बेलनाडीह, नौशाद बाजबहादुर 10 हज़ार रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment