आजमगढ़: श्री कृष्ण गौशाला समिति पहाड़पुर के प्रांगण में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातःकाल हवन पूजन के साथ-साथ गौ पूजन का कार्यक्रम रखा गया। तत्पश्चात समस्त रोगों व सांसारिक बाधाओं से मुक्ति के लिए तुलादान का कार्यक्रम हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में नगर के नागरिक गण ने सपरिवार भाग लिया। गोपाष्टमी का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। यह मुख्य रूप से दो कारणों से मनाया जाता है।पहला जब भगवान कृष्ण पहली बार गाय चराने के लिए निकले थे, और दूसरा, गोवर्धन पूजा के सात दिनों के बाद, जब इंद्रदेव ने अपनी हार स्वीकार कर भगवान कृष्ण का अभिषेक किया था। इस दिन गायों, बछड़ों और भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है। इस शुभ दिन पर लोग गायों की पूजा करते हैं । गायों को चारा खिलाते हैं। कार्तिक माह की शुक्ल अष्टमी तिथि को सुबह-सुबह लोग गायों को नहलाते हैं, उन्हें फूल और सुगंध अर्पित करते हैं और उन्हें तरह-तरह के वस्त्र पहनाते हैं। लोग गायों को चारा खिलाते हैं, परिक्रमा करते हैं और फिर कुछ दूर तक गायों के पीछे चलते हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार अग्रवाल,ओम अग्रवाल अठवरिया, परितोष रुंगटा,सुधीर कुमार अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, प्रवीण कुमार सिंह, डॉक्टर के एम बरनवाल, डॉ विनय सिंह यादव, डॉ निशा कुमारी प्राचार्य श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल, अनूप कुमार अग्रवाल मुन्ना बाबू, रमाकांत वर्मा सीताराम पांडे, भारत विकास परिषद एलिट शाखा आजमगढ़, इनरव्हील क्लब. , पवन अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल लड्डू, सुमित गोयल, अमन गर्ग, डेविड अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, गगन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुनील दत्त विश्वकर्मा, अविनाश जालान प्रत्युष डालमिया सहित नगर के लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment