हमे महापुरूषो के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए - रमाकांत वर्मा,प्रबंधक
आजमगढ़: 04.05.2025 को प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा के प्रांगण में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के समस्त कक्षा के छात्र-छात्राओं ने इस दिवस को वहुत ही उत्सकता पूर्वक मनाया सभी बच्चों में इस दिवस को मनाने लिए काफी उत्सुकता दिखायी दें रही थी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री रमाकान्त वर्मा ने सभी बच्चों को शिक्षक दिवस मनाने के बारे में बहुत ही गहराई से बताया और कहा की हमे महापुरूषो के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा से हम अपने जीवन में किसी भी मुकाम पर पहुच सकते है इस लिए हमे सर्वपल्ली राधाकृष्णन से सिखना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कक्षाध्यापक अपने बच्चों के साथ मिल कर शिक्षक दिवस मनाये। इस अवसर विद्यालय के अध्यापक राजेश तिवारी ने बच्चों को गुरू की महिमा हिन्दी मे कैसे की गयी उसका वर्णन अपनी वाणी के माध्यम से किया । इसी क्रम में कक्षा 12 के कक्षाध्यापक जमाल कैत्तर ने अपनी गीत के माध्यम से बताया और इन्द्रजीत सर ने गजल के माध्यम से शिक्षा और शिक्षक और छात्र को किस तरह से पठन-पाठन करना बताया। अन्त में प्रीति श्रीवास्तव ने बच्चों को शिक्षक की भूमिका समाज में क्या होती है उसको बताते हुए कार्यक्रम का समापन किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्धक ने काही शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment