जौनपुर में पढ़ रही बहन को राशन पहुंचाने जा रहे थे,एक 12वीं तो दूसरा 06वीं का छात्र था
आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव के निवासी दो सगे भाइयों की ट्रक की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। दोनों भाई बाइक से अपनी बहन, जोकि जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई कर रही है, उसको राशन पहुंचाने बाइक से जा रहे थे। मृतकों में 19 वर्षीय प्रियांशु और 11 वर्षीय आयुष यादव हैं। दोनों बाइक पर राशन लाद कर गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में धमौर नसीब सराय पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। उनकी बहन प्रियांशी खुटहन के इमामपुर में किराए का कमरा ले कर रहती है। पिता मुंबई में ट्रक चला कर जीविकोपार्जन करते हैं। प्रियांशु बरदह इंटर कॉलेज में 12वीं का और आयुष 6वीं का छात्र था। घटना की सूचना के बाद परिवार में मातम पसर गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को दोनों भाई केश व के पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गांव पहुंचे कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment