.

आज़मगढ़: मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति को ‘ड्रोन चोर’ बता पीटने वाले 4 आरोपित गिरफ्तार


अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही - पुलिस

आजमगढ़: जिले के बरदह थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई, जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को ड्रोन चोर बताकर चार लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अगले ही दिन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, थाना बरदह क्षेत्र के ग्राम रसूलपुरतुंगी निवासी सहबाज पुत्र आलमगीर ने थाने में तहरीर दी कि उसका भाई अरसे आलम, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, रविवार की शाम बक्सपुर की ओर गया था। रास्ते में वह देवापुर पोखरे के पास शौच के लिए रुका। इसी दौरान किशन पुत्र रामचन्द्र, नवीन पुत्र मेवालाल, मुनटून पुत्र मंगरु और एक अन्य व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और झूठा आरोप लगाते हुए ‘ड्रोन चोर’ बता दिया। आरोपियों ने युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए भीड़ के बीच जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना बरदह पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद सोमवार को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव मय हमराह टीम ने देवापुर पोखरे के पास दबिश दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में किशन पुत्र रामचन्द्र, बाबूलाल पुत्र सोचन, सोनू पुत्र अनिल और राकेश पुत्र मेवालाल शामिल हैं। चारों का चालान कर न्यायालय भेज दिया गया। बरदह पुलिस ने बताया कि इस तरह की अफवाह फैलाने या खुद न्याय करने की कोशिश करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
बरदह पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी असत्य सूचना या अफवाह पर बिना पुष्टि के प्रतिक्रिया न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि झूठी सूचना फैलाने वालों पर सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment