.

आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस




स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है - मोहम्मद नोमान

आजमगढ़: कोटिला चेक पोस्ट स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावनाओं के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय प्रबंधक सीए मोहम्मद नोमान एवं अन्य अतिथिगण ने ध्वजारोहण किया, इसके उपरांत पूरे विद्यालय प्रांगण में गूंजते हुए स्वर में राष्ट्रीय गान गाया गया जिसके पश्चात स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने शानदार मार्चपस्ट का प्रदर्शन किया एवं ध्वज को सैल्यूट किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रतिभाशाली एंकरों द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी दर्शकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने प्रेरणादायक भाषण, देशभक्ति कविताएँ, और The Value of Freedom विषय पर एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति दी। कक्षा 3 के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी परेड प्रस्तुत की, जबकि समूह गीत मेरा मुल्क मेरा देश ने सभी के मन में देशभक्ति का संचार किया। नर्सरी से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के छात्रों ने ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली।
इस अवसर पर विशेष अतिथि सीए मनोज कुमार यादव और एमबीबीएस छात्र मोहम्मद सदीक ने बच्चों से अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने स्वतंत्रता के महत्व, जिम्मेदार नागरिक बनने और शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला।
विद्यालय प्रबंधक सीए मोहम्मद नोमान ने अपने संबोधन में कहा, "स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है। हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी यही संस्कार देना चाहिए।"
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment