शाहिद अहमद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र यादव पुनः चुने गए
आजमगढ़: जिले के सिविल लाइन स्थित नेहरू हाल में आज आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन,आजमगढ़ के सदस्यों की बैठक हुई बैठक में पूर्व पदाधिकारी के अस्वस्थ होने की वजह से नए पदाधिकारी का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मत से एसोसिएशन का अध्यक्ष शाहिद अहमद व महामंत्री अमित कुमार मिश्रा को चुना गया । उपाध्यक्ष पद पर पुनः महेंद्र यादव को चुना गया सभी पदाधिकारी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।अध्यक्ष पद के लिए अहमर भाई ने शाहिद अहमद का नाम प्रस्तावित किया, तथा महामंत्री पद के लिए रमाकांत सिंह ने अमित कुमार मिश्रा का नाम प्रस्तावित किया । सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मत से पारित कर दिया । सभी सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष नसीम अहमद को पूर्व महामंत्री रमाकांत सिंह को एसोसिएशन का संरक्षक मनोनीत किया। एसोसिएशन की सभी सदस्यों ने अपने नए पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा पूर्व पदाधिकारी को माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया । एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहिद अहमद व महामंत्री अमित कुमार मिश्रा ने सभी सदस्यों के सहमति के प्रति आभार जताया और कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी सदस्यों को एक साथ मिलजुल कर काम करना है । सदस्यों को सरकार की अच्छी नीतियों का समर्थन करना है , तथा गलत नीतियों को का विरोध करते हुए अपनी भावनाओं को सरकार को अवगत कराना है । इन दोनों पदाधिकारी ने कहा कि ईंट भट्ठे के काम में अनेक तरह की दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है । इन दुश्वारियां से निजात पाने के लिए सभी लोगों को एक मत से कार्य करना होगा ।दोनों पदाधिकारीयों ने संगठन द्वारा सौपीं गई जिम्मेदारियां को बेहतर ढंग से निभाने का भरोसा दिलाया ।एसोसिएशन के दोनों संरक्षक ने अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया । आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन, कि इस चुनावी बैठक में राजकुमार मौर्य,अहमर भाई इम्तियाज अहमद, टीपू सिंह, रिशु सिंह ,राणा सिंह, कृष्ण कुमार राय, कन्हैया सिंह, मोहम्मद तालिब, रमेश सिंह, रणधीर सिंह, हरिओम यादव, सीताराम यादव, राम सिंह यादव, टेकइ यादव, बेचू मौर्य, साकेत राय, ओम प्रकाश सिंह,मोहम्मद सलीम, राजाराम यादव, शिवप्रसाद गुप्त, चंद्रकेश यादव, सहित सभी तहसीलों के पदाधिकारी सदस्य ईंट भट्ठा मालिक मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment