.

आजमगढ़: रोटरी क्लब का 57वां दायित्वग्रहण समारोह आयोजित हुआ


श्रेय अग्रवाल ने अध्यक्ष और रवि शंकर ने सचिव का पदभार ग्रहण किया

बवाली मोड़ स्थित इस्कॉन मंदिर को वाटर कूलर भेंट किया गया

आजमगढ़: रविवार को रोडवेज स्थित होटल गोल्डन फॉर्च्यून के सभागार में रोटरी क्लब का 57वां दायित्वग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें वाराणसी से आए पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उत्तम अग्रवाल बतौर अतिथि शामिल हुए। समारोह से पूर्व रोटरी के नव नवनियुक्त अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल के नेतृत्व में बवाली मोड़ स्थित इस्कॉन मंदिर में भक्तों के लिए वाटर कूलर सप्रेम भेंट किया गया। जिसके बाद देर रात मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जिसमें 2024-25 के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल ने पूर्व सचिव श्रेय अग्रवाल को अपना कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा तो वही श्रेय ने भी अपना कॉलर रवि शंकर को पहनाकर सचिव पद का कार्यभार सौंपा। मुख्य अतिथि द्वारा 2025-26 के नवनियुक्त 12 सदस्यों को बैच लगाकर कार्यभार ग्रहण कराया गया। समारोह में शामिल हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरिकेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, मोहिता जैन सहित मौजूद सभी लोगों ने नई कार्यकारिणी के उज्जवल भविष्य की कामना की। दायित्व ग्रहण करते ही नव नियुक्त अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल ने जनपद के राजघाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह लगाने और नेत्र चिकित्सा शिविर के माध्यम से मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क इलाज की घोषणा की। इस दौरान रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष चंदन अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, अतुल कुमार अग्रवाल, सुंदरम अग्रवाल, आशीष गोयल, अजय अग्रवाल, मधुर गोयल, मंजु अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, समाजसेवी ऋत्विक जयसवाल, भाजपा नेता प्रवीन सिंह सहित समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों व भाजपा के वरिष्ठजन शामिल हुए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment