रोटरी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध : श्रेय
आजमगढ़: रोटरी क्लब के नए सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ रोटेरियन श्रेय अग्रवाल ने अध्यक्ष और रोटेरियन रवि शंकर प्रजापति ने सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में क्लब के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रो. अमरनाथ अग्रवाल, रो. चंदन अग्रवाल, सीए शिवम गर्ग, डॉ. अमित सिंह (फिजिशियन), रुचि अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, संगीता गर्ग सहित कई अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे। समारोह का समापन अतुल अग्रवाल (पन्ना टावर) द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देने के साथ हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में रोटरी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और समाज सेवा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सचिव रवि शंकर प्रजापति ने भी क्लब की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने और सामुदायिक विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment