शरीर पर थे चोट के निशान, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया
आजमगढ़: जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर में कूड़ा निस्तारण घर में युवक की लटकी हुई लाश मिलने से सनसनी मच गई। युवक 24 वर्षीय योगेश राम स्थानीय बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। सुबह मंगई नदी के किनारे कूड़ा निस्तारण घर के पास उसकी टीन शेड से लटकी लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी स्व0 श्यामबली राम का 21वर्षीय अविवाहित पुत्र योगेश राम की सिंहपुर चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पश्चिमी सिवान में बने आरसीसी सेंटर (कूड़ाघर ) में नायलॉन की रस्सी के सहारे लटका शव शुक्रवार को सुबह 6,00 खेत जा रहे किसान व शौच के लिए निकले लोगों ने पहचान कर सूचना परिजनों को दी ,सूचना पाकर परिजन सहित गांव के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े । सूचना पाकर मेंहनगर प्रभारी जेपी ,यादव व सिंहपुर चौकी पुलिस व जहानागंज व तरवा पुलिस मौके पर पहुँची। ग्रामीण बोले कि मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ था ,मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे जिस पर गुस्साए परिजन सहित ग्रामीणों ने शव सिंहपुर वाया इटौरा मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया ,जाम की सूचना पर उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार घटना स्थल पर पहुँचे । उन्होंने परिजनों को समझाते हुए न्याय का भरोसा दिलाया , तब जाकर 12: 00 बजे आवागमन बहाल हुआ । मृतक का भाई उमेश कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि हत्या कर शव को आरआरसी सेंटर (कूड़ाघर ) में नायलॉन के सहारे लटकाया गया था , मेरे भाई के शरीर मे तमाम चोटे ,प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकल रहा था ,हाथ पर सिगरेट से जलने का निशान व सिरिंज चुभाया गया है , दोनों पैर जमीन पर थे । साथ ही बताया कि रोजी रोटी के सिलसिले में बाजार के गुप्ता मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाला उनका भाई गुरुवार को तो देर रात्रि पास पड़ोस व बाजार में खोजबीन किया पता नही चल सका। उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला तो देर रात्रि सिंहपुर पुलिस चौकी पर सूचना दिया । मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था ,मृतक की माता विद्या देवी का रो -रोकर बुरा हाल है।शव से थोड़ी दूर मृतक की मोबाइल टूटी फूटी हालत में मिला व सिम भी बाहर था ।मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया ,इस बाबत मेंहनगर थाना प्रभारी जेपी यादव ने बताया कि सीसीटीवीफुटेज के साथ पुलिस हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी हैं ,पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
Blogger Comment
Facebook Comment