.

आजमगढ़: सपा मुखिया ने नए आवास व कार्यालय का उद्घाटन कर पीडीए भवन नाम दिया



कार्यकर्ताओं को सहेजने के साथ भाजपा पर हमलावर दिखे अखिलेश यादव

आजमगढ़: सपा के नए कार्यालय और अपने आवास का उद्घाटन करने अनवरगंज पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को सहेजने के साथ भाजपा पर हमलावर दिखे। कहा कि आरक्षण को खत्म करने के लिए आउटसोर्सिंग पर नौकरी की व्यवस्था की गई है। इससे लोगों को पक्की नौकरी भी नहीं मिल पा रही है। भविष्य सुरक्षित नहीं है इसलिए सपा की सरकार बनने पर इस व्यवस्था को समाप्त कर पक्की नौकरी दी जाएगी। कहा कि सीमाएं तभी सुरक्षित रहेंगी जब अग्निवीर जैसी योजना समाप्त होगी। हम अपनी फौज को मजबूत करने के लिए सरकार आने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करेंगे।
उन्होंने सपा सरकार में राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना की चर्चा करते हुए कहा कि बीमारी में गरीबों के घर और खेत तक बिक जाते हैं। इसे सपा की सरकार ने महसूस किया। आगे चलकर इस मेडिकल कालेज का विकास करके देश के बड़े मेडिकल कालेज के रूप में पहचान देंगे। अखिलेश ने भाजपा द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने की बात पर कहा कि सड़क किनारे मंडी की सुविधा न होने से किसान को अपना उत्पाद बेचने में परेशानी होती है। ऊपर से उन्हें नकली खाद दी जा रही है। हाल ही में इसका पर्दाफाश भी हो गया जब प्रधानमंत्री की फोटो लगी नकली खाद की बोरियां पकड़ी गईं। भाजपा की आर्थिक तरक्की का रास्ता देश में खुशहाली नहीं लाएगा। बाजार विदेशी सामानों से भरा पड़ा है और भाजपा की नीतियों से देश कमजोर हो रहा है। भाजपा ने प्रदेश को ज्यादा पीछे कर दिया है। यहां महिलाओं और बेटियों का उत्पीड़न बढ़ा है तो बेरोजगारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ। पुलिस पर तो कोई कंट्रोल ही नहीं रह गया है। महंगी बिजली के कारण पहले से ही कारखाने नहीं चल पा रहे हैं और अब बिजली को बेचने के बाद वह और भी महंगी होगी। हमारी सरकार बनने पर महिलाओं को तीन हजार रुपये समाजवादी पेंशन के साथ सभी को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। नौजवानों को नई टेक्रोलाजी के हिसाब से टैबलेट देंगे। अपने संबोधन में भाजपा पर लगातार हमलावर रहे सपा मुखिया ने कहा कि कई लोगों ने इस नए पार्टी कार्यालय के नाम को लेकर सुझाव दिया पर मुझे लगता है कि इसे पीडीए भवन कहना ज्यादा उचित रहेगा।  अखिलेश यादव ने कहा कि स्कूलों के समायोजन का आदेश गरीबों को शिक्षा से दूर करने की साजिश है। साथ ही इसमें वोटों का खेल भी छिपा है। कहा कि पांच हजार उन स्कूलों को बंद किया गया है जहां बूथ बनते थे और वहां पर भाजपा हारती थी। ऐसे में बूथों के दूर होने पर पीडीए के लोगों को ही दिक्कत उठानी पड़ेगी। कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोग चुनाव आयोग से मिलकर हमारे वोटों को लिस्ट से गायब करने की रणनीति बना रहे हैं इसलिए कार्यकर्ताओं को इस पर पैनी नजर रखने की जरूरत है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment