बोले सपा विधायक,खुद भाजपा जिलाध्यक्ष को ही अपनी ही सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलना पड़ा
आजमगढ़ : जिले की अतरौलिया विधानसभा सीट से सपा विधायक डाक्टर संग्राम यादव ने शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पूरक बन गए हैं, पूरे उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का एक नया आयाम स्थापित हो चुका है, इसी क्रम में आजमगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने बयानहल्फ़ी देकर अपनी ही सरकार के स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलने का काम किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला अस्पताल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार जिसमें मुख्य रूप से आउटसोर्सिंग रिक्रूटमेंट में पैसे लेकर भर्ती करने, पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों से मेडिकल में धन उगाही करने, पैसा वसूलने के लिए नर्सिंग होम सील करने और फिर से उसे खोल देने समेत तमाम आरोप लगाने का काम किया। विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि हम लोग जब इसी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप सरकार पर लगाते हैं तो कहा जाता है कि विपक्ष के लोग हैं इनका काम ही आरोप लगाना है लेकिन अब तो भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि आम जनता, विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के लोग भी आरोप लगा रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए विधायक ने बताया कि 3 जुलाई को सपा मुखिया अखिलेश यादव जी सपा कार्यालय और आवास का विधि विधान से गृह प्रवेश कराने तथा कार्यकर्ताओ से मिलने आ रहे हैं जिसकी तैयारी चल रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment