अभिभावक महासंघ के सचिव एवं भाजपा नेता गोविंद दूबे के नेतृत्व में हुआ आयोजन
आजमगढ़ : शनिवार को शहर के रैदोपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर में मां भारती के वीर सपूतों के शौर्य, साहस, पराक्रम और सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के सचिव एवं भाजपा नेता गोविंद दूबे के नेतृत्व में एक सौभाग्य यज्ञ आयोजन किया गया। संपूर्ण विधि विधान से उपस्थित होकर सभी लोगों ने संकल्प लेते हुए मां भारती के सपूतों की रक्षा के साथ साथ उनके सौभाग्य के लिए संकल्प की आहुति दी गई। साथ ही साथ आतंकी देश पाकिस्तान/आतंकीस्तान के मिट्टी में मिल जाने का माता रानी से आशीर्वाद की कामना की गई। सौभाग्य यज्ञ में मुख्य रूप से अरुण चौरसिया कुलदीप मौर्य, अंबरीश पांडे, विपुल सिंह, आलोक पाठक,बादल उपाध्याय,हेमंत दूबे,अजय राय,वेद पाण्डेय,अरुण पाठक,धर्मवीर यादव, वरुण यादव,युधिष्ठिर दूबे,धीरज चौरसिया,हिमांशु राय,राजू सोनकर,पंकज पांडे, जेपी दूबे और अन्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment