.

आजमगढ़: प्रतिभा निकेतन स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मातृ दिवस



बच्चों ने अपनी मां के साथ विभिन्न गेम्स में प्रतिभाग किया

बच्चों को सही तरीके से संस्कार दें तो माताओं को वृद्धाश्रम नहीं जाना पड़ेगा - डा० संध्या वर्मा

आजमगढ़: आज दिनांक 11.05.2025 को प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा आजमगढ़ के प्रांगण में मातृ दिवस (मदर डे) के अवसर पर विद्यालय में मदर डे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम इस प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती सरस्वती वर्मा एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज सरायमीर आजमगढ़ की प्रधानाचार्य डा०श्रीमती संध्या वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात विद्यालय में बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के गेम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चें अपनी माँ के साथ प्रतिभाग किये एवं बच्चें अपनी कविता के माध्यम से माँ के बारे में बताया। इस गेम प्रतियोगिता में नर्सरी से अनुष्का चौहान की मॉ श्रीमती कविता चौहान प्रथम एवं एलकेजी से कनिष्का की माँ पूजा अग्रवाल ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान एलकेजी से अयांश यादव की माँ मीरा यादव ने प्राप्त किया । यूकेजी से ग्लास गेम में मुकुन्द तिवारी की माँ श्रीमती अंशिका तिवारी प्रथम, शिवांश कन्नौजिया की माँ श्रीमती बीना कन्नौजिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट मदर का एवार्ड रूद्र नरायन पाठक की माँ स्वेता पाठक एलकेजी से यूकेजी से समृद्धि सैनी की मॉ रिंकी सैनी ने प्राप्त किया। इस अवसर राजकीय बालिका इंटर कालेज सरायमीर की प्रधानाचार्या डा० संध्या वर्मा ने बताया की माँ की तुलना हम किसी से नही कर सकते क्योकि मॉ वह हमारी वह पहली शिक्षिका होती है जो हमे इस दुनिया में आते ही सब शिक्षा देना शुरू कर देती। हम जो कुछ सिखते है पहले मॉ से सीखते है इस लिए हम उन्हे अपना प्रथम गुरू मानते है। माँ वह शख्सियत हैं जो अपने बच्चों को हर मुश्किल से बचाती हैं उनके हर दर्द को चुपचाप सह लेती हैं अनमोल हैं और उनके त्याग व प्यार का हिसाब हम कभी नहीं कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ भावपूर्ण संदेशों पर और हमेशा एक मजबूत सहारे की तरह उनके साथ खड़ी रहती हैं। उनके आंचल की छांव में हर बच्चा सुरक्षित महसूस करता है। मदर्स डे एक ऐसा खास दिन है जब हम अपनी इस ममतामयी मां के प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करते हैं। और बताया कि अगर हम अपने बच्चों को संस्कार सही तरीके से दे रहे है तो माताओं को वृद्धा आश्रम क्यो जाना पड रहा है इससे यह प्रतीत हो रहा कि कही न कहीं हमारे संस्कार में कमी आ रही है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने आयी हुई सभी मदर अभिभावको का आभार व्यक्त किया। एवं विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने बताया कि माँ की उपमा तो हम भगवान से भी नही कर सकते क्यों कि भगवान तो केवल देखता है लेकिन मॉ वह सब करती है जो भगवान नही कर सकते। इस अवसर पर आये हुए सभी अभिभाककों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबकों बधाई देता हूँ। विद्यालय की अध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव ने सभी माताओ का आभार व्यक्त करते हुए उनकी महत्ता का वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन रूचि श्रीवास्तव एवं आंचल पाण्डेय ने किया और सभी अध्यापिकाओं ने सहयोग पूर्वक कार्यक्रम को सम्पादित कराया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment