जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ तिवारी का पूरा की घटना,पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ तिवारी का पूरा गांव निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है । वही मायके पक्ष की तरफ से ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर दी गई । पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पति सहित तीन लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है । जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र अमरजीत ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर जानकारी अवगत कराया कि मेरी बहन बबीता की शादी 4 जून 2018 को रामगढ़ तिवारी का पूरा गांव निवासी अमर कुमार पुत्र रामफल से हुई थी । उसके ससुराल वाले आए दिन दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे । बीते दिनांक 15 मई 2025 को मेरी बहन बबीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । जिसकी सूचना मुझे मोबाइल फोन द्वारा 15 मई को की रात्रि लगभग 8:30 पर दी गई । आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में जीयनपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है । मायके पक्ष की तहरीर पर पति अमर कुमार पुत्र रामफल, देवर कमल कुमार पुत्र रामफल और सास इंद्रावती के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है जो भी तथ्य सामने आएंगे अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment