डीआईजी के निर्देश पर नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव की निवासिनी सहायक अध्यापिका प्रज्ञा राय ने महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्या और उनके परिजन पर मानहानि, साइबर क्राइम (सोशल मीडिया पर निजी तस्वीरें व जानकारी शेयर करना), धमकी देने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रज्ञा ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद डीआईजी के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने शिखा मौर्या, उनकी बहन स्वप्निल मौर्या, भाई अरुण मौर्या और भाभी कंचन मौर्या के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि एक महिला द्वारा उत्पीड़न और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है, शीघ्र ही पुलिस साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्यवाही करेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment