प्रेस्टीज कंपनी के माड्यूलर किचेन, वार्डरोब और फर्नीचर शोरूम का हुआ शुभारंभ
आजमगढ़: नगर के सदावर्ती मुहल्ले में शुक्रवार को प्रेस्टीज कंपनी के अल्ट्रा फ्रेश माड्यूलर किचेन के शो रूम का उद्घाटन हुआ। प्रोपराइटर प्रत्यूष डालमियां की मां मंजू लता देवी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। प्रोपराइटर प्रत्यूष डालमियां ने बताया कि वैसे तो कई कंपिनयां हैं जो माड्यूलर किचेन का निर्माण कराती हैं। लेकिन, प्रेस्टीज कंपनी एक जाना माना नाम है। इस पर लोग आंख मूंदकर विश्वास करते हैं। अब कंपनी ने माड्यूलर किचेन को नया आयाम देने के लिए बाजार में कदम रखा है। ऐसे में अगर आप माड्यूलर किचेन, वार्डरोब या फिर फर्नीचर का काम कराना चाहते हैं तो एक बार शोरूम पर जरूर आएं। हमें पूरा भरोसा है कि हम ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। इस मौके पर नगर कोतवाली प्रभारी शशिमौलि पांडेय, अशोक रुंगटा, भोलानाथ जालान, राजीव डालमियां, श्याम सुंदर डालमियां, संजय डालमियां, कन्हैया डालमियां, गोपाल डालमियां, ओमप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment