.

आजमगढ़: कुत्ते को बचाने में दीवार से लड़ी बाइक,युवक की मौत


मोटर सायकिल चला रहा ममेरा भाई गंभीर रूप से हुआ घायल

आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली के दखिनगांवा गांव के समीप शुक्रवार सुबह कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक दीवार से टकरा गई। जिसमें बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका ममेरा भाई घायल हो गया। अलसुबह हुई इस घटना से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची अंबारी चौकी की पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाने के साथ शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर शेर अली गांव निवासी अमन बिंद पुत्र स्वर्गीय जोगेंद्र बिंद उम्र 18 वर्ष बाइक द्वारा माहुल बाजार से दूध खरीद कर घर जा रहा था। बाईक को जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सरवन पूरा निवासी उनके मामा का लड़का शनि बिंद चला रहा था। जैसे ही ये दोनों दखिनगांवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे, सामने से कुत्ता सड़क पार कर रहा था उसे बचाने के चक्कर में गति तीव्र होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने स्थित एक घर की दीवार से टकरा गई और पीछे बैठा अमन बिंद बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और उसके सिर में घातक चोट लग गई । मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा शनि बिंद घायल हो गया। जैसे ही इसकी सूचना मृतक अमन के परिजनों और गांव वालों को हुई कोहराम मच गया। उसकी मां पिंकी रोते-रोते बदहवास हो गई। परिजनों के करुण क्रंदन और चीख पुकार से लोगों की आंखें डबडबा गई। मृतक अमन घर में सबसे छोटा था। घर में दो बहने बड़ी थी जिनका विवाह हो चुका है और उससे बड़े भाई पवन बिंद की शादी अभी नहीं हुई है। बाइक के मकान की दीवार में टकराने से हुई अमन बिंद की दर्दनाक मौत के बाद उमड़ी भीड़ में एक ही बात लोग कह रहे थे कि काश दोनों हेलमेट लगाए होते तो शायद जान बच जाती।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment