.

आजमगढ़: पर्दाफाश! महिला की हत्या के मामले में दामाद समेत दो गिरफ्तार


अतरौलिया के नाऊपुर गांव में दो दिन पहले हुई थी घटना

पिस्टल, दो मैगजीन और चार पहिया वाहन बरामद

आजमगढ़। अतरौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने एसआई विनय कुमार यादव, संतोष कुमार, जफर अयूब आदि के साथ मंडोही से बहिरादेव मन्दिर जाने वाली रोड से नाऊपुर में महिला की हत्या के मामले में आरोपित उसके दामाद सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अवधेश नारायण सिंह उर्फ चुन्नू सिंह ग्राम नाऊपुर तथा मृतका का दामाद संजीव पाण्डेय उर्फ संजू अंबेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद का निवासी है। सूत्रों के अनुसार पुरानी रंजिश व वाहन लड़ने के विवाद में पूरी घटना हुई है। विवाद दामाद से हुआ था जिसमें बीच बचाव करने महिला गई थी। ऐसा माना जा रहा है दामाद के मित्र अवधेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह ने इस दौरान गोली चला दी जो बीचबचाव कर रही महिला को जा लगी और उनकी मृत्यु हो गई। मुकदमें में विपक्षियों को नामजद किया गया । पुलिस के अनुसार घटना स्थल से कुछ दूर एक विद्यालय का सीसीटीवी लगा था जिसको देखने के बाद कुछ स्थिति स्पष्ट हुई और मृतका के दामाद संजीव पांडे और उनके मित्र अवधेश नारायण सिंह की तरफ से गोली चलाई गई जो महिला को जा लगी । पकड़े गए अवधेश नारायण सिंह की निशानदेही पर उसके मुर्गी फार्म के पास से एक अदद पिस्टल, दो अदद मैगजीन, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन आदि बरामद किया गया। इस मामले में 16 मई को रामबली राजभर ने तहरीर दी थी कि दामाद संजीव पाण्डेय उर्फ संजू व बृसकेतु सिंह उर्फ सुजीत के मध्य गाड़ी आगे-पीछे करने की बात को लेकर आपस में विवाद किया जा रहा था। उसी दौरान अवधेश नरायण सिंह व भगवान सिंह भी मौके पर आ गये जिससे विवाद और अधिक बढ़ गया। दामाद के साथ विवाद की सूचना पर पत्नी रमावती देवी, पुत्री कीर्ती व भाई की पत्नी विमला देवी मौके पर आकर बीच-बचाव कर रही थीं कि उसी दौरान अचानक प्रार्थी की पत्नी रमावती देवी के कमर के दाहिनी तरफ गोली लग गई। इलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment