.

आजमगढ़: नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ फिर लहराया परचम


10वीं में मोहम्मद क़ाशिम (94%) और 12वीं में  दिव्या सरोज (94%) ने किया टॉप

आजमगढ़: आजमगढ़: नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल दौना ,जेहतमंदपुर लालगंज - आजमगढ़  सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया , जिसमें कक्षा 10वीं के मेधावी छात्र - छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया । जिसमें मोहम्मद क़ाशिम 94% प्रथम स्थान के साथ  , नूरिया शेख 90%  प्रथम स्थान के साथ, मयूरिका गौतम 89 % प्रथम स्थान के साथ , शादाब अमजद 89%  के साथ प्रथम स्थान हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया  । वहीं कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र - छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया । जिसमें मानविकी वर्ग से दिव्या सरोज ने 94% प्रथम स्थान के साथ ,विज्ञान वर्ग के रितेश राय 94%  प्रथम स्थान के साथ, वाणिज्य वर्ग के मोहम्मद हस्सान 93%  के साथ प्रथम स्थान हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया  ।  इस खुशी के मौके पर स्कूल के अध्यक्ष -  हाजी अनीस अहमद, प्रबंधक - हाजी इसरार अहमद  ,  उपप्रबंधक - मोहम्मद हाशिम स्कूल के प्रधानाचार्य - मोहम्मद कुर्बान शेख समन्वयक अरविंद मिश्रा एवं समस्त अध्यापकगण ने मेधावी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दिया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment