ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कैबिनेट मंत्री ने विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना
कहा, मत्स्य पालन को ग्रामीण आजीविका का सशक्त माध्यम बनाया जा रहा
आजमगढ़ : जिला मुख्यालय स्थित नेहरू हाल में मत्स्यपालन विभाग द्वारा एक मंडलीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉक्टर निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मत्स्यपालन को ग्रामीण आजीविका का सशक्त माध्यम बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे निषाद, मल्लाह, केवट, बिंद, कश्यप, धीवर, समेत सभी 17 उपजातियों के समुदाय को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। आजमगढ़ पहुंचे प्रदेश कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हो रही राजनीति और विपक्ष के नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने पर जमकर निशाना साधा है। कहा कि हमारे सेना के जवानों ने पाकिस्तान की आवाज बंद कर दी है और आज जनता देख रही है। सोशल मीडिया का जमाना है विपक्ष के लोग जो लगातार एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं। यह लोग पाकिस्तान के स्पीकर हैं और सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं। सरकार के मंत्री का कहना है कि ऐसे अशुद्ध लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार शुद्ध कर रही है। आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने का काम किया जा रहा है। विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार से कोई मतलब नहीं है। यह सब बेबुनियाद बातें किया करते हैं। विपक्ष की सरकार आतंकवादियों को शरण देने का काम करती थी। जबकि हमारी सरकार आतंकियों को नष्ट करने का काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जिस तरह से केंद्र प्रदेश सरकार ने मछुआरों का ध्यान रखा उसके लिए हम सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं आज मछुआरों के बच्चों की शिक्षा के लिए और उनके बच्चों को आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है। बच्चों के सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी काम किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी पर निशाना चाहते हुए कहा कि सपा के लोग कोई काम नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी साथ लाठी नहीं खाएगा सपा ने किसी निषाद को नौकरी दी हो तो बताएं। जब प्रदेश में पुलिस भर्ती सिपाही भर्ती सेक्रेटरी भर्ती हुई तो उसमें सपा के लोगों को भर्ती किया गया। जिस भी व्यक्ति को अपनी संपत्ति और नौकरी पर कब्जा करना होगा वह समाजवादी पार्टी को वोट देगा और जिसे हिस्सा चाहिए होगा वह निषाद पार्टी में आएगा। उन्होंने कहा कि 2027 में निषाद पार्टी एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेगी हालांकि वह सरकार में रहकर भी निषाद समाज के लोगों के हक की आवाज उठाते रहेंगे। आजमगढ़ जिले की अतरौलिया विधानसभा सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की लगातार सक्रियता पर मंत्री संजय निषाद ने कहा की 2022 के विधानसभा चुनाव में अतरौलिया विधानसभा में निषाद पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिला था इसलिए पहला हक उन्हीं की पार्टी का बनता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में निषाद पार्टी के नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment