.

आजमगढ़: रंगदारी मांगने के आरोपित पर घोषित हुआ 25 हजार पुरस्कार


पीड़िता ने भकोले सिंह समेत अन्य पर दी है रंगदारी मांगने की तहरीर

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रंगदारी मागने के मामले में वांछित व फरार 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार घोषित कर। दिया है । पुलिस के अनुसार दिनांक- 27.3.25 को पीडिता थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि ग्राम उकरौड़ा के भकौले सिंह, प्रदीप सिंह ,अजीत सिंहं पुत्रगण भगवान सिंह बहुत मनबढ व गुण्डा किस्म के व्यक्ति है वे लोग उससे पच्चास हजार रूपया रंगदारी मांगते है प्रार्थिनी के जवान लड़कियो को उठा ले जाने की जबरजस्ती करते है आज बीती रात को करीब 12 बजे रात मे भकौले सिंह व अपने भाइयो ने कट्टा लेकर प्रार्थिनी के घर पर आये और जबरजस्ती दरवाजा खोलवा कर मुझे तमंचा लगाकर रंगदारी के पच्चास हजार रूपये मांगने लगे मेरे बच्चो के द्वारा शोर मचाने पर अगल बगल के लोगो के आवाज सुनकर गंदी गंदी गालीया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 155/2025 धारा 308(5),352,351(3),333 बीएनएस पंजीकृत हुआ था । दौराने विवेचना अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय से गैरजमान्ती वारण्ट 03.04.25 को 11.4.25 को 84 BNSS उद्घोषणा प्राप्त कर नियमानुसार तामिल कराया गया । न्यायालय से जारी धारा 84BNSS की आदेशिका/उदघोषणा को तामिल कराया गया। दिनांक- 19.05.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 155/25 से सम्बन्धित वांछित/फरार एक अभियुक्त सुजीत सिंह उर्फ भकोले पुत्र भगवान सिंह निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 43 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment