विभिन्न स्नातक, व्यवसायिक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई
आज़मगढ़: शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न स्नातक, व्यवसायिक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 16 मई 2025 से कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.shiblicollege.ac.in पर शुरू कर दी गई है। प्रवेश उन पाठ्यक्रमों में लिए जा सकते हैं जिनमें स्नातक स्तर पर B.A., B.Com., B.Sc., व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में BBA, BCA, LL.B., B.Sc. (Biotechnology, Biochemistry, Microbiology, Industrial Chemistry, Computer Science, Geology) तथा स्नातकोत्तर स्तर पर सभी विषयों के साथ LL.M. शामिल हैं। कॉलेज प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा, जिसमें UPI (Paytm, Google Pay, PhonePe), डेबिट/क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के विकल्प उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ की वेबसाइट www.msdsu.ac.in पर पंजीकरण कर URN (University Registration Number) प्राप्त करना होगा। इसके पश्चात कॉलेज की वेबसाइट पर प्रवेश फॉर्म भरते समय उक्त URN भरना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को विषय चयन एवं अन्य दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करना चाहिए। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और परीक्षा तिथि से संबंधित सभी सूचनाएँ महाविद्यालय की वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराई जाएँगी। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 निर्धारित की गई है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने समस्त अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपना आवेदन पूरा करें तथा किसी भी तकनीकी या अन्य समस्या की स्थिति में महाविद्यालय की हेल्पलाइन से संपर्क करें। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिनका भली-भांति अध्ययन करना आवश्यक है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने सभी इच्छुक एवं योग्य छात्रों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपना आवेदन पूरा करें और किसी भी समस्या की स्थिति में कॉलेज की हेल्पलाइन से संपर्क करें।
Blogger Comment
Facebook Comment