पाकिस्तान कें खिलाफ जमकर नारेबाजी कर फूंका पुतला,कहा प्रभावी कार्रवाई करें सरकार
आजमगढ़: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 से अधिक भारतीय पर्यटकों की मौत के बाद आजमगढ़ के व्यापारियों और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस अवसर पर जिले के चौक के सभी दुकान व्यापारियों ने बंद रखी। इसके साथ ही दुकानों को बंद कर व्यापारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से लगातार पाकिस्तान घटिया हरकत कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि लगातार भारत पाकिस्तान के प्रति भी मानवीय नजरिया रखता है बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। और सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह से निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गई है और उनकी जाति और धर्म पूछ कर गोली मारी गई है इससे उनके मंसूबों को समझा जा सकता है। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों और भाजपा के पदाधिकारी का कहना है कि अब समय आ गया है पाकिस्तान पर सरकार को प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। जिस तरह से देश के गृहमंत्री अमित शाह घटना के बाद मौके पर पहुंचे। ऐसे में जल्द ही इन आतंकी संगठनों को जहन्नुम में पहुंचने का काम किया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि सरकार इन आतंकियों का पोषण करने वालो पर भी कड़ी कार्रवाई करें।
Blogger Comment
Facebook Comment