कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए मांगे थे रुपए,10 हजार ₹ लेते पकड़ा गया
आजमगढ़: गुरुवार को एंटी करप्शन आजमगढ़ मंडल के प्रभारी आनंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुढ़नपुर तहसील के एसडीएम के पेशकार स्टेनो रामबहादुर उर्फ चंदन बाबू निवासी ममरखापुर सदर थाना कोतवाली को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया । पकड़े गए स्टेनो ने शिकायतकर्ता मदनलाल निवासी खिरिरिहां पोस्ट सेनपुर अतरौलिया से धारा 80 के तहत कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए ₹50000/ की मांग कर रहे थे। जिससे परेशान शिकायतकर्ता ने पहले भी कई रिश्वत लेने वाले कर्मियों को पकड़वा चुके सामाजिक संगठन प्रयास से संपर्क कर एंटी करप्शन टीम का नंबर प्राप्त किया। टीम द्वारा तय तरीके से आज एसडीएम के कनिष्ठ सहायक को ₹10000/ घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। टीम उसे कंधरापुर थाने पर ला कर विधिक कार्यवाही चल रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment