.

आजमगढ़: समाजवादी विचारधारा को पुष्पित करने में राहुल सांकृत्यायन का प्रमुख स्थान रहा है - धर्मेंद्र यादव



समाजवादी पार्टी ने जन्म स्थान पंदहा में मनाई महापंडित राहुल जी की जयंती

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी ने बुधवार को महान दार्शनिक साहित्यकार व प्रकांड विद्वान महापंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती उनके जन्म स्थान पंदहा में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव ने राहुल जो कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन कर किया। उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा समाजवाद की विचारधारा को प्रस्फुटित व पुष्पित करने में राहुल जी का प्रमुख स्थान रहा है।
समाजवाद की विचारधारा को फैलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण काम किया बहुत से भाषाओं की जानकारी विद्वान राहुल जी ने समाजवाद के संबंध में कई भाषाओं में रूपांतरण किया।
वे बिहार में आजादी के समय किसान आंदोलन का नेतृत्व किए थे जमीदारों ने उन्हें मारा था और वह जेल भी गए थे। पूरी दुनिया का भ्रमण कर उन्होंने सभी धर्म का अध्ययन किया। अंत में मानवतावादी बौद्ध धर्म को स्वीकार किया।
वह हमेशा ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी, छूत-अछूत के खिलाफ थे वे पूंजीवादी व सांप्रदायिक तत्वों से बराबर संघर्ष करते थे उनके विचार आज भारत की वर्तमान राजनीतिक स्थिति में बहुत ही प्रासंगिक हैं । उनके विचारों पर चलकर देश की एकता व अखंडता गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी को खत्म किया जा सकता है।
राहुल सांकृत्यायन ने बहुत से उपन्यास साहित्य लिखकर समाज में फैली व्याप्त बुराइयों के विरोध में लोगों को जागरूक किया । सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 1993 में दो वर्ष राहुल सांकृत्यायन की जन्मशताब्दी मनाने का फैसला लिया था। उनके विचार पूंजीवाद, सांप्रदायिकता के विरोध में आज भी प्रासंगिक हैं । वरिष्ठ कम्युनिस्ट के नेता हरमिंदर पांडेय ने सांसद का स्वागत किया और उनके व्यक्तित्व पर कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन कामरेड जितेंद्र हरि पांडे ने किया। कार्यक्रम में-जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव,पूर्व प्रमुख इसरार अहमद, राजेश गेलवारा, अजीत कुमार राव, ओमप्रकाश राय,कमलेश यादव गायक,सुनीता सिंह,सूरज राजभर, गौरव यादव, दुर्गेश यादव, संतोष कुमार गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment