.

आजमगढ़: जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित सड़कों के लिए प्राथमिकता दर्शाए - डीएम


डीएम ने जनप्रतिनिधियों और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

आजमगढ़ 28 अप्रैल-- जिलाधिकारी रविंद्र कुमार-।। की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ सड़कों के नवनिर्माण, सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण, पुल और पुलिया का निर्माण/मरम्मत के सम्बन्ध में बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन सड़कों के प्रस्ताव दिए जा रहे हैं, उसको प्राथमिकता से लेकर प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव पिछले साल प्राप्त हुए थे, उसको भी सूची शामिल करें। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं, इसका परीक्षण भी किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद की विधानसभा वार सूची तैयार करें, तथा जो सड़क सबसे खराब है, उसको सबसे ऊपर रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस खंड की सड़क हो, उस खंड का अधिकारी मा0 जनप्रतिनिधियों से मिलकर उसका सत्यापन भी करा लें।
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक जन उपयोगी/ आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले सड़को को शीर्ष प्राथमिकता से तैयार करें एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी उसका सत्यापन करा लें। उन्होंने कहा कि सड़क का प्रस्ताव बनाते समय सड़क की वास्तविक फोटो भी लेना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष स्वीकृत हुई सड़कें, जो किन्ही कारणों से बन नहीं पायी, उनको भी इस प्रस्ताव में शामिल करें। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सड़कों को सूची में शामिल करने हेतु सड़क का प्रस्ताव देते समय संबंधित अधिकारी द्वारा ख़राब सड़क के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र दिया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारी सत्यापन रिपोर्ट में यह अंकित करेंगे कि तालिका में सबसे ऊपर अंकित सड़क की मरम्मत/चौड़ीकरण की सबसे अधिक आवश्यकता है।
इस अवसर पर मा0 सांसद लालगंज श्री दरोगा प्रसाद सरोज,माननीय विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, माननीय विधायक डॉ संग्राम यादव, माननीय विधायक अखिलेश यादव, माननीय विधायक श्रीमती पूजा सरोज एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि द्वारा अपने क्षेत्र की सड़कों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया।
बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडीे, संबंधित अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment