फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोरासो गांव की घटना,पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
आजमगढ़: जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोरासो गांव में सोमवार सुबह चकशाहकाफी जाने वाले चकमार्ग के किनारे प्रतिबंधित मवेशी का कटा सिर और खाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने खेत की ओर जाते समय रास्ते के पास मवेशी का कटा सिर और झाड़ियों में छिपी खाल व अवशेष देखे, जिसके बाद फूलपुर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगाराम बिन्द पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पशु चिकित्सक संदीप कुमार को बुलाया गया, जिन्होंने अवशेषों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। पुलिस मवेशी के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दफना दिया। फूलपुर कोतवाली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि इस मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीमों का गठन किया गया है आसपास के सीसीटीवी को जांच की जा रही है ,जिम्मेदार व्यक्ति शीघ्र हिरासत में होंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment