.

आजमगढ़: यूपीएससी में सफल हुई अनामिका पाण्डेय को उनके स्कूल ने किया सम्मानित



सर्वोदय पब्लिक स्कूल से इंटर तक की पढ़ाई की हैं अनामिका पाण्डेय,हुआ जोरदार स्वागत

आजमगढ़: आज दिनांक 25/04/2025 को हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पूर्व छात्रा अनामिका पाण्डेय को यू०पी०एस०सी०-2024 में 579 रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, प्रधानाचार्य विधान तिवारी एवं उपप्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण, अंग वस्त्रम् तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अनामिका पाण्डेय के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अनामिका पाण्डेय ने कक्षा 12वीं के छात्र/छात्राओं के साथ एक काऊंसिलिंग सेशन लिया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के कई प्रश्नों का उत्तर दिया।
विद्यालय के प्रबंधक ने अनामिका पाण्डेय की इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई दी और उनके अभिभावको का भी आभार जताया। प्रबंधक ने विद्यालय के छात्रों को अनामिका पाण्डेय से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने की बात कही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अनामिका पाण्डेय की इस उपलब्धि पर गौरान्वित होते हुए जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करने का आर्शीवचन दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनको पथप्रर्दशक बताते हुए अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment