.

आजमगढ़: रविन्द्र कुमार बनाए गए जिले के नए डीएम


डीएम नवनीत सिंह चहल बने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव

आजमगढ़: प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर व भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए हैं।
रविन्द्र कुमार-2 होंगे आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी,इससे पहले बरेली के जिलाधिकारी थे। रविंद्र कुमार देश के पहले IAS हैं, जिन्‍होंने माउंट एवरेस्‍ट फतह किया है। वर्ष 2013 में ही वे अपने पहले प्रयास में एवरेस्ट को फतह कर लिया था और उसके बाद उन्होंने 2019 में भी एवरेस्ट फतह किया था। आजमगढ़ के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल मुख्यमंत्री के विशेष सचिव बनाए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment