शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी अपने कार्य स्थलों पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शित किए
आजमगढ़: पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए संघर्षरत संगठन अटेवा के प्रांतीय आह्वाहन पर एक अप्रैल को पूरे जिले के विद्यालयों, कार्यालयों में काला दिवस मनाया गया। अटेवा आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द यादव ने बताया कि आज ही के दिन 1 अप्रैल 2004 को पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस लागू की गई थी,एनपीएस के विरोध में अटेवा प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को काला दिवस मनाता है, इस वर्ष 1 अप्रैल को ही भारत सरकार के द्वारा एनपीएस के बाद अब एक नई पेंशन योजना यूपीएस लाई गई है जो एनपीएस से भी ज्यादा खराब है। जिला महामंत्री रामजी वर्मा ने बताया कि पूरे जिले के सभी शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी अपने कार्य स्थलों पर दिनभर काली पट्टी बांधकर विरोध किये तथा शाम को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि पूरे जिले के सभी सफाई कर्मचारी आज दिन भर काली पट्टी बांधकर सफाई का कार्य किए और पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्ष करने का संकल्प लिए। माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष राजाराम गौतम ने बताया कि आज जिले भर के सभी माध्यमिक विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में व्यापक रूप से काली पट्टी बांधकर एनपीएस, यूपीएस का विरोध किया गया तथा अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो 1 मई मजदूर दिवस के दिन अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में देश की राजधानी नई दिल्ली के जंतर मंतर मैदान पर धरना दिया जाएगा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन के जिला मंत्री ऋषिदेव मौर्य ने बताया कि NPS और UPS के विरोध में और OPS के बहाली के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मंडलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में अपने कार्यों को करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया।अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष श्री तेजू सिंह ने बताया कि यूपीएस को एनपीएस की तरह कर्मचारी विरोधी और एनपीएस को यूपीएस नाम के नए पैकिंग में कर्मचारियों को भ्रमित करने के लिए षड्यंत्र बताया । कृषि संघ के समस्त सदस्यों ने यह प्रतिज्ञा ली कि जब तक ops बहाल नहीं कर दी जाती है कर्मचारियों का विरोध और आंदोलन जारी रहेगा l आज के इस कार्यक्रम में आईटी सेल प्रभारी बद्री गुप्ता,मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया,जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा,जिला मंत्री बैजनाथकन्नौजिया,जिला संगठन मंत्री मनोज मौर्य,मेंहनगर ब्लॉक अध्यक्ष अजय मौर्या,सोशल मीडिया प्रभारी संजय यादव, पीडब्ल्यूडी के रामसमुझ,बिरजू सरोज,लालजी यादव,ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ओंकारनाथ,नवल किशोर,तहबरपुर ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र कुमार,अनिल कुमार,मृत्यंजय यादव, संजय सोनकर,राम प्रताप,रमेश कुमार,नंदलाल चौहान,जनार्दन यादव,अशोक कुमार,अंगद यादव,बलिराम सिंह यादव,गजेंद्र सिंह यादव,डॉ आशुतोष कुमार शाह,सुबास पांडेय,संतोष यादव, हरिराम यादव,जयप्रकाश चौधरी सत्यप्रकाश सिंह,डिप्लोमा अनिल राय, रामानन्द यादव,सुमित्रा वर्मा (स्टाफ नर्स) और अनेकों कर्मचारियों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment