आजमगढ़: दिनांक 05.09.2024 को आवेदिका वन्दना सिंह पुत्री श्याम नरायन सिंह निवासी सलेमपुर, थाना कोतवाली ,जनपद आजमगढ़ के साथ 38,500/- रूपये का साइबर फ्राड हुआ था । जिसके सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा NCRP पोर्टल पर Complain पंजीकृत किया गया था। जिसके आधार पर आवेदिका का 38,500 रूपये होल्ड कराया गया। उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये कम्प्यूटर आपरेटर सनत सिंह व महिला आरक्षी उमा वर्मा के द्वारा होल्ड हुए पैसे पर न्यायालय से आदेश कराकर आवेदिका के पैसे को वापस कराया गया । सफलता पाने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम ,.उ0नि0 विनय कुमार सहाय , कम्प्यूटर ऑपरेट सनत सिंह , म0आ0 उमा वर्मा ,थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment