जहानागंज के करउत ग्राम सभा की घटना,लेखपाल ने मौके का मुआयना किया
आजमगढ़ : जिले के जहानागंज विकासखंड क्षेत्र के करउत ग्राम सभा में शुक्रवार को दिन में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग 25 से 30 बीघा गेहूं जलकर बुरी तरह से राख हो गई । बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर पाया काबू पाया। जहानागंज थाने पर तैनात 100 नंबर के सिपाही अजय कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भी काफी मेहनत कर आग बुझाने में किया । फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जब तक मौके पर पहुंचती ग्रामीणों ने अपनी बदौलत आग पर काबू पा लिया था। इसके बाद इसके बाद किसानों ने राजस्व विभाग को सूचना दिया तुरंत आनन फानन में क्षेत्र के लेखपाल सूर्यनाथ यादव मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गए । तो वही नुकसान देखकर किसानों के होश उड़ गए । जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनका नाम क्रमशः मंगल देव सिंह पुत्र स्व रामाधार सिंह शिव प्रताप सिंह पुत्र स्व रामाधार सिंह, विष्णु प्रताप सिंह पुत्र रामजन्म सिंह ,दिनेश सिंह, राम नगीना सिंह, वीरेंद्र सिंह ,शिव शंकर सिंह, राजीव सिंह, प्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, सुभाष सिंह आदि कई किसानों का फसल जलकर बुरी तरह से राख हो गई। किसानों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है।
Blogger Comment
Facebook Comment