एक दिन पूर्व बलिया में बारातियों में आपस में हुई थी मारपीट
डीजे पर अपना अपना गाना बजाने को आपस में ही भिड़ गए थे
आजमगढ़: तरवां क्षेत्र में शनिवार को सुबह हुए बवाल में 12 लोगों को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पीआरवी 1048 को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सभा थाटा दोयम मे दो पक्ष झगडा कर रहे हैं। थानाध्यक्ष तरवा मय फोर्स के मौके पर पहूँचे कि ज्ञात हुआ कि दिनांक 18 अप्रैल को नागेन्द्र चौहान पुत्र रामायन चौहान निवासी थाटा दोयम थाना तरवां जनपद की बारात बेल्थरा रोड जनपद बलिया गयी थी । क्योंकि दुल्हा बचपन से अपनी बहन के यहां गाजीपुर रहता था तो बारात में गाजीपुर के लोगों के साथ उसके पैतृक गांव थाटा थाना तरवां से भी काफी बराती गए हुए थे। बारात में डीजे पर आजमगढ़ को लेकर गाना बजा तो गाजीपुर वाले बाराती अपना गाना बजाने की मांग करने लगे ।अपने –अपने पसंद का गाना बजवाने को लेकर आजमगढ़ और गाजीपुर से आए बाराती ही आपस में लड़ भिड़ गये जिसमें कुछ लोगों को चोट लगने व अस्पताल में भर्ती की सूचना थी। मारपीट की घटना में दूल्हा के कुछ रिश्तेदार भी सम्मिलित थे। वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बिगुल चौहान पत्नी रमेश चौहान निवासी दानगंज थाना चोलापुर जनपद वाराणसी व कुछ अन्य महिला व बच्चे भी वर पक्ष के घर ग्राम थाटा दोयम आये हुए थे। दुल्हे पक्ष के व गांव के अन्य तमाम लोग यह आरोप लगाने लगे कि इन्ही महिलाओं के कहने पर बेल्थरा रोड बारात में मार पीट की घटना हुई है । मौके पर लोगो को काफी समझाया बुझाया गया किन्तु लोग मौके पर उपस्थित महिला एवं पुरुष की गाड़ी संख्या –UP65FH7238 को घेर लिये थे। इसी समय अचानक एक व्यक्ति द्वारा झूठी सूचना दिया गया कि घायल व्यक्ति में से एक मृत्यु हो गयी है, तभी उक्त भीड द्वारा पथराव व लाठी डण्डे से महिला एवं पुरुष गाड़ी पर तोड फोड कर दिये । पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगो को निकाल कर सुरक्षित सरकारी बोलोरो में बैठा कर ले जाया जा रहा था। रास्ते में कुछ लोगो द्वारा बोलेरो में भी पत्थर मार दिये। जिससे गाडी का आगे व पीछे शीशा टूट गया। मौके पर एसपी सीटी व सीओ लालगंज पहुंचे। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया 19 महिला व पुरुष नामजद व 50 से 60 महिला पुरुष अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकत किया गया है । मौके से 12 लोगो की गिरफ्तारी किया गया शेष की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment