.

आजमगढ़ : शिब्ली कालेज की हो रही बदनामी को लेकर आगे आये पूर्व छात्र नेता


प्रशासन को ज्ञापन सौंप कहा, अल्लामा की विरासत पर नहीं लगने देंगे दाग

आजमगढ़ : हम आईना है दिखाएंगें दाग चेहरों के, जिसे खराब लगे वो सामने से हट जाये की भावना के साथ मैदान में कूद चुके शिब्ली कालेज के पूर्व छात्र नेताओं ने हुँकार लगाई है कि वह अपने नामी प्रतिष्ठित कालेज पर दाग नही लगने देंगे। वर्तमान प्राचार्य के खिलाफ आवाज बुलन्द करते हुए उन्होंने सोमवार को जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा। पूर्व छात्र नेताओं के ज्ञापन को मुख्य राजस्व अधिकारी ने रिसीव किया और जिलाधिकारी से वार्ता के लिए उन्हें मंगलवार को बुलाया । ज्ञापन के जरिए पूर्व छात्र नेताओं ने शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज के प्राचार्य पर अनैतिक, आपराधिक,समाज विरोधी, संस्था विरोधी, महिला सुरक्षा एवं सम्मान विरोधी के साथ भ्रष्टाचार,गबन सहित विभिन्न नियम विरुद्ध कार्य करने के आरोप लगाये। उन्होंने सभी मामलों की वैधानिक जांच कराने और पूर्व की जांचों को सार्वजनिक किए जाने की मांग की। कैफी आजमी महिला छात्रावास को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे घटनाक्रम को लेकर पूर्व छात्र नेताओं में आक्रोश नजर आया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस प्रकरण को निराशाजनक व शर्मनाक बताते हुए उन्होंने त्वरित कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि अल्लामा की विरासत पर वह दाग नहीं लगने देंगे। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद नजम शमीम,मिर्जा शाने आलम बेग, सूरज मिश्रा, विमला यादव, अब्दुल्ला शाहजहाँ, काशिफ शाहिद, राविश शेख,कैफ़ सहित तमाम पूर्व छात्रनेता मौजूद रहे। जिन्होंनें संयुक्त रूप से प्राचार्य के निलम्बन,उनके खिलाफ जांच कमेटी गठित किए जाने की मांग की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment