.

आजमगढ़: मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया - संजय निषाद,मंत्री


अपने विवादित बयान पर कैबिनेट मंत्री ने दी सफाई

आजमगढ़ : यूपी सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने सुल्तानपुर में एक विवादित बयान दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में मंच से संजय निषाद पुलिसवालों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि मैं यहां ऐसे नहीं पहुंचा हूं, सात दारोगा का हाथ-पैर तुड़वा कर और उनको गड्ढे में फेंकवा कर यहां तक पहुंचा हूं।
मंगलवार को दिए गए मंत्री के इस बयान कि पूरे देश में आलोचना हो रही है विपक्षी पार्टियों ने भी संजय संजय निषाद को निशाने पर लिया है। बढ़ते विवाद के बीच आजमगढ़ पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान पर सफाई दी। कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया । लोग सच्चाई में नहीं जाते हैं कब किस परिपेक्ष में कौन सी बात कही गई यह जानना चाहिए। कहा कि जब रक्षक भक्षक बन जाएगा तो लोगों को आत्मरक्षा में कदम उठाने पड़ते हैं। कहा कि उन्होंने जो बयान दिया वह आत्मरक्षा की बातें थी कहा कि हमारे लोगों पर गोरखपुर में रेलवे के आंदोलन के दौरान यूपी पुलिस ने गोली चलाई थी, फर्जी मुकदमे दर्ज किए थे जो गलत था उनका बयान इसी परिपेक्ष में था। कहा की जो गलत है उसे पकड़ा जाए न्यायालय तय करेगा की कौन गलत है या नहीं है। कहा कि पढ़ने वाले बच्चों को फंसा कर उनका करियर खराब किया जाता है उनके कहने का आशय था की रक्षक ही भक्षक बन जाता है तो आत्मरक्षा में ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने का जवाब देते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उनके कार्यकाल के अपराधी कुछ लोग तो ऊपर चले गए , कुछ जेल चले गए और बाकी जो बचे थे वह प्रदेश छोड़कर चले गए। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि सपा की सरकार में आए दिन दंगा फसाद होते थे । हिंदू मुसलमान दंगे होते थे महीने महीने दुकान बंद रहती थी। गरीब खाने के लिए मरता था लेकिन आज योगी जी की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन है। कहा कि आज कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो माहौल खराब करते हैं और विपक्ष को बोलने का मौका देते हैं। बाकी सब ठीक चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment