पुलिस अभिरक्षा में मौत के मामले मे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सांसद ने सरकार पर बोला हमला
आजमगढ़: जिले में पहुंचे सांसद धर्मेंद्र यादव तरवां थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद शव के पोस्टमार्टम की सूचना मिलने पर तुरंत पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया। मीडिया से कहा कि पुलिस की अभिरक्षा में मौत हुई है। योगी जी की सरकार और उनकी पुलिस ने स्वयं को न्यायालय और अपने को ईश्वर समझ लिया है कि जो कुछ भी करेंगे, वही करेंगे और जो न्याय देंगे, वही देंगे। उन्होंने कहा कि दलित नौजवान और उसके परिवार के साथ जो हुआ वह निश्चित तौर पर पुलिस प्रशासन का घोर अन्याय, अत्याचार और शोषण है। प्रदेश में सरकार के इशारे पर आतंक मचा हुआ है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा कहा कि उत्तर प्रदेश में कस्टोडियल डेथ सबसे ज्यादा है। अंत में उन्होंने कहा कि जहां आजमगढ़ में दलित नौजवान की पुलिस कस्टडी में हत्या की जा रही है तो वहीं हमारे एक दलित सांसद का घर फूंका जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी एक संगठन द्वारा दी जा रही है। इन तमाम चीजों के लिए हम समाजवादी चुप बैठने वाले नहीं हैं। निश्चित तौर पर इस परिवार के लोगों को न्याय दिलाएंगे और इस सरकार में पुलिस और तमाम संगठनों का जो तांडव है उससे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment