.

आजमगढ़: साई इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह आयोजित हुआ





शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

आजमगढ़: साई इंटरनेशनल स्कूल पूरा पांडे आज़मगढ़ में बुधवार दिनांक 26/3/2025 को सत्र 2024-25 का परीक्षा- परिणाम वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया गया l कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार सिंह तथा उप प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज यादव उपस्थित थे l प्रधानाचार्य ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति - पत्र देकर पुरस्कृत किया l जिन बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत थी उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l विद्यालय के सभी छात्र - छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा l विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में सभी बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l उन्होंने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके सफल योगदान के लिए बधाई दी l

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment