आजमगढ़ 01 मार्च-- प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की संयुक्त अध्यक्षता में आज तहसील मेहनगर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कुल 48 मामले आये, जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 42 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 31, पुलिस के 11, विकास के 03, बाल विकास के 01, विद्युत् के 01, नगर पंचायत के 01 एवं अन्य के 13 मामले शामिल हैं।प्रभारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 अशोक कुमार, एएसपी शुभम अग्रवाल, उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, तहसीलदार शचमन सिंह, नायब श्री नीरज कुमार त्रिपाठी, एसडीओ नवीन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह, रेन्जर सौरभ यादव, सीडीपीओ निरूपमा वर्मा, अधिशासी अधिकारी सूर्यनाथ सरोज, वीडियो पल्हना, तरवां, मेंहनगर कानूनगो रामाशंकर यादव, अरविंद यादव,लेखपाल संतोष कुमार सिंह, विपिन पांडेय, पंकज कुमार , रमेश कुमार झा,गौरव , थाना प्रभारी मेहनगर अनुराग कुमार ,थाना प्रभारी गंभीरपुर बसंत लाल ,थाना प्रभारी रानी की सराय सुनील कुमार सिंह एससाई अक्षय कुमार सिंह सहित समस्त विभाग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment