.

आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अवैध शराब ले जा रहा ट्रक पलटा,चालक फरार


पंजाब से बिहार ट्रक में मिट्टी के बोरों के बीच छिपा कर ले जाई जा रही थी भारी मात्रा में शराब


आजमगढ़: पवई थाना के मधवापुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 188 स्टोन नंबर के पास शनिवार की भोर में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पंजाब से बिहार जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी हुई थीं, जो अवैध मानी जा रही हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक में शराब की बोतलों को छिपाने के लिए चालाकी से मिट्टी से भरी बोरियां रखी गई थीं। ट्रक के आगे और पीछे मिट्टी की बोरियां थीं, जबकि बीच में शराब की बोतलें भरी हुई थीं। ऐसा प्रतीत होता है कि तस्करों ने जांच से बचने के लिए यह तरकीब अपनाई थी। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शराब की बोतलें खाई में बिखर गईं।
बिहार में शराब बंदी होने के कारण वहां अवैध शराब की मांग और तस्करी के मामले अक्सर सामने आते हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे में चालक की स्थिति क्या है ।
स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि ट्रक के कागजात और शराब के स्रोत की जांच की जा रही है। पूरी जानकारी कुछ देर बाद उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह घटना एक बार फिर अवैध शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment