बिलरियागंज थाना क्षेत्र की घटना,एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
आजमगढ़ : जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सिवान में स्थित नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार सुबह लापता युवती का शव मिला । वही शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई । ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी । बिलरियागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया । वही सीओ सगड़ी शुभम तोदी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया । जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव निवासी अनीता यादव उम्र लगभग 21 वर्ष बीते 18 मार्च से लापता थी परिजनों ने इसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने पर दर्ज कराई थी पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया था । उसी कड़ी में गुरुवार सुबह लापता युवती का शव रामपुर सिवान के नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया । एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने इस मामले में बताया कि मामले की जांच पड़ताल गहनता से की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment