.

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम


CA परीक्षा के फाउंडेशन व इंटरमीडिएट स्तर में किया शानदार प्रदर्शन

अंतराष्ट्रीय ओलंपियाड में भी पाए स्वर्ण पदक

आजमगढ़: कोटिला चेकपोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्रों ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। स्कूल के तीन पूर्व छात्रों ने सीए परीक्षा के विभिन्न स्तरों को सफलतापूर्वक पास किया है, जिससे यह सिद्ध होता है कि यह संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है बल्कि छात्रों को पेशेवर सफलता की ओर भी अग्रसर करता है। इन सफल छात्रों में सेजल जायसवाल और मोहम्मद अनस खान ने सीए फाउंडेशन परीक्षा (जनवरी 2025) को 241 एवं 246 अंकों के साथ सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। दोनों ने अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ और इकॉनॉमिक्स में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, अब्दुर रहमान ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा (सितंबर 2024) के ग्रुप-1 को 167 अंकों से पास कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
वहीं दूसरी ओर विद्यालय के तीन छात्रों मसब खान, नूरसबा अंसारी एवं वरीशा बानो ने अंतराष्ट्रीय ओलिंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय का एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान हर्ष जताते हुए कहा कि इन परिणामों से यह स्पष्ट होता है कि आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन के साथ सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि वर्तमान और भविष्य के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। विद्यालय प्रशासन इन सभी विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment